छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी व उसके परिजनों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। जिससे एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक घायल हो गया। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन की तलाश की जा रही है।
घटना बुधवार सुबह लगभग छह बजे की है। पुलिस की तीन लोगों की टीम आरोपी जौहर सिंह (30) को पकड़ने जामुनिया जेठ गांव गई थी। जौहर के खिलाफ एक मामले में स्थायी गिरफ्तारी वारंट है। एएसआई देवेंद्र नागले के साथ एक आरक्षक और एक कोटवार भी थे।
तीनों ने दबिश दी तो आरोपी व उसके रिश्तेदारों ने अचानक कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। एडिशनल एसपी नीरज सोनी के अनुसार एएसआई नागले की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षक को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने 11 में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश की जा रही है।