भोपाल
राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें चौंकाने वाला निर्णय इंटेलीजेंस प्रमुख का रहा। दो जनवरी को ही राजीव टंडन को यहां से हटाकर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन से संजय राणा को कमान सौंपी गई।इसके बाद राणा को सवा महीने बाद ही वहां से हटाकर प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दे दी गई। इंटेलीजेंस में 1988 बैच के कैलाश मकवाना को पदस्थ किया गया है जो करीब सवा दो साल से सीआईडी में काम कर रहे थे। शासन ने पन्ना एसपी सहित तीन रेंज चंबल, खरगोन व रतलाम, ग्वालियर व रीवा के जोनल आईजी को भी बदल दिया है।
पदस्थापना आदेश के अनुसार प्रदेश में मौजूद आईपीएस के दूसरे वरिष्ठ बैच 1985 के अधिकारी अशोक दोहरे को राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) से सवा तीन साल बाद निकालकर मुख्यधारा में लाया गया है। उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है।इंटेलीजेंस से हटाए गए राजीव टंडन को सवा महीने बाद दूसरी बार नई पदस्थापना सीआईडी में दी गई है। ईओडब्ल्यू में सवा महीने पहले पदस्थ किए गए एडीजी एसएम अफजल के कारण अब दो एडीजी हो गए थे। वहां काम कर रहे डी. श्रीनिवास राव को राज्य शासन ने पीएचक्यू प्रबंध शाखा में पदस्थ कर दिया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयासरत ग्वालियर आईजी अंशुमान यादव को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया।
किसे-कहां मिली पदस्थापना
नाम- वर्तमान पदस्थापना- नवीन पदस्थापना
अशोक दोहरे- विशेष पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ पीएचक्यू- विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम पीएचक्यू
संजय राणा- विशेष पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस- विशेष पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग
अरुणा मोहन राव- एडीजी निजी सुरक्षा एजेंसी सायबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार पीएचक्यू- एडीजी रेल
आरके टंडन- एडीजी रेल- एडीजी सीआईडी
कैलाश मकवाना- एडीजी सीआईडी- एडीजी इंटेलीजेंस
डी. श्रीनिवास राव- एडीजी ईओडब्ल्यू- एडीजी प्रबंध
अनिल कुमार- एडीजी शिकायत- एडीजी पीएसएआरए व एसआईएसएफ
राजाबाबू सिंह- आईजी एसएएफ रेंज जबलपुर- आईजी ग्वालियर जोन
चंचल शेखर- आईजी (कार्मिक)- आईजी रीवा जोन
उमेश जोगा- आईजी रीवा जोन- आईजी एसएएफ रेंज जबलपुर
अंशुमान यादव- आईजी ग्वालियर जोन- आईजी पीएचक्यू
अशोक गोयल- डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर- डीआईजी चंबल रेंज मुरैना
एमएस वर्मा- डीआईजी ग्वालियर रेंज- डीआईजी खरगोन रेंज
गौरव राजपूत- डीआईजी महिला अपराध इंदौर- डीआईजी खरगोन रेंज पदस्थापना संशोधित कर डीआईजी रतलाम रेंज
डॉ. आशीष- डीआईजी विशेष शाखा पीएचक्यू- डीआईजी रतलाम रेंज (पदस्थापना निरस्त)
अवध किशोर पांडे- डीआईजी पीटीआरआई पीएचक्यू– डीआईजी ग्वालियर रेंज
अनिल सिंह कुशवाह- सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर- एसपी पन्ना