भोपाल
भारत हैवी इलंक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। जानकारी के मुताबिक भेल के वरिष्ठ अधिकारी संतोष नायर को पीएस (एचक्यू), तरसीमलाल महाप्रबंधक एवं प्रमुख पीएसएसआर, महाप्रबंधक एवं प्रमुख कौशिक आचार्य को पीएसएनआर, महाप्रबंधक एवं प्रमुख अलका तूतेजा को सीटीएम, महाप्रबंधक एवं प्रमुख यूएस मथारू को पीएमजी, महाप्रबंधक एवं प्रमुख एबी गुप्ता को कमर्शियल भेजा गया है। इधर भेल के सीनियर डीजीएम एनवीएस राजू एचआर/सीएण्डपीआर ईपीडी बेंगलूरू से ईडीएन बेंगलूरू किया गया है वह अपना चार्ज सीएच अमर कुमार सीनियर डीजीएम एचआर, एचपीवीपी विशाखापट्टनम को देंगे।