भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट धीरे-धीरे आने लगी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अपने युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के कमजोर परफॉर्मेंस को लेकर नाराज है.दरअसल, बीजेपी संगठन ने युवा मोर्चा को चलो पंचायत अभियान का जिम्मा दिया था. इस जिम्मेदारी के तहत मोर्चा को प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में 11 युवाओं की टीम बनानी थी. हालांकि चलो पंचायत अभियान की जिम्मेदारी में युवा मोर्चा फेल साबित हुआ है.
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल गावों में पहुंचा है.
14 अप्रैल से पांच मई तक चलने वाले अभियान में पार्टी युवा मोर्चा की मदद लेने की योजना बनाई थी. जिम्मेदारी भी दी गई, लेकिन बहुम कम जगहों पर ही टीम बनाने का पता चला, तो संगठन ने अभियान अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया है. वहीं कांग्रेस ने युवा मोर्चा के फेल होने के पीछे युवाओं में बीजेपी के प्रति नाराजगी बताई है. जबकि बीजेपी युवा मोर्चा को मजबूत बता रही है.