अमेरिका: इंडियाना में फिर फायरिंग, 10 लोगों को गोली मार दी, 3 की मौत

वाशिंगटन,

अमेरिका में लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना सामने आई है. इंडियाना में गोलीबारी किए जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने 10 लोगों को गोली मारी है. ये घटना ब्रेइंडियाना के गैरी की है. यहां ब्लॉक पार्टी में घटना हुई है.

अमेरिका में फायरिंग कोई नई बात नहीं है. एक दिन पहले सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में हुई फायरिंग ने सभी को चौंका दिया था. फ्रीडम परेड निकलते वक्त अचानक गोलियां चलने लगीं. परेड में फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 24 लोग घायल हो गए थे. हमलावर ने छत से गोलियां बरसाई थीं. हमलावर को पकड़ लिया गया था. उसकी उम्र 22 साल थी.

फायरिंग के आरोपी की पहचान रॉबर्ट बॉबी ई क्रीमो (Robert “Bobby” E Crimo) के रूप हुई. पुलिस ने घटना के करीब दो घंटे बाद उसे पकड़ लिया था. पुलिस ने आरोपी शूटर की तस्वीर भी जारी है. कद-काठी में वह काफी छोटा है. उसने लंबे बाल रखे हुए हैं और शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं. हमले के दिन उसने सफेद-नीली टीशर्ट पहनी हुई थी. इससे पहले यहां हाल ही में एक स्कूल में फायरिंग में कई बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी.

About bheldn

Check Also

पश्चिम एशिया पूर्ण युद्ध की कगार पर, फिलिस्तीनियों के साथ नाइंसाफी हुई, ब्रिक्स के मंच से पुतिन का बड़ा बयान

मॉस्को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गाजा और लेबनान में जारी लड़ाई के चलते …