7.4 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्य'बेटा गुनहगार था, सही सजा मिली', अटारी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर...

‘बेटा गुनहगार था, सही सजा मिली’, अटारी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर की मां का बयान

Published on

तरनतारन,

पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुधवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए हैं. ये दोनों गैंगस्टर थे. इनमें एक का नाम जगरूप सिंह रूपा और दूसरे का नाम मनप्रीत मन्नू था. इन दोनों को पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास घेरा लिया था. यहां करीब 5-6 घंटे तक ऑपरेशन चला और पुलिस को सफलता मिली. इस घटना के बाद गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा की मां का बयान आया है. उन्होंने साफ कहा है कि बेटा गुनहगार है तो उसे अपराध की सजा मिलनी ही चाहिए थी. बेटे के मरने का पछतावा भी नहीं है.

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 जून को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी. सिद्धू अपनी थार जीप से दो सुरक्षा गार्डों के साथ जा रहे थे. इसी बीच, हमलावरों ने घेर लिया और मूसेवाला पर अंधाधुंल गोलीबारी की थी. इस घटना में मूसेवाला के दोनों सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे.

इस घटना में जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत का नाम भी सामने आया था. पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने अटारी गांव में घेराबंदी की और एनकाउंटर में मार गिराया. ऑपरेशन में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. करीब 6 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली और दोनों को मार गिराया. इस एनकाउंटर में

जगरूप सिंह रूपा तरनतारन जिले के जोड़ा गांव का रहने वाला था. उसका घर खेतों के बीच में है. पुलिस एनकाउंटर में जगरूप के मारे जाने के बाद उसकी मां की आंखों में जरा-सी भी शिकन नहीं थी. जगरूप की मां का कहना है कि अगर उसका बेटा सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गुनाहगार था तो आज उसे किए की सजा मिल गई है. उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर उसके बेटे की वजह से एक मां का बेटा इस दुनिया में नहीं रहा तो आज उसके बेटे को भी उसके किए की सजा मिल गई है. मुझे कभी इसका कोई मलाल नहीं रहेगा. जगरूप की मां का कहना है कि अगर सरकार उन्हें डेड बॉडी देगी तो वह उसका अंतिम संस्कार कर देंगी. अगर नहीं देगी तो वह सरकार से उसकी डेड बॉडी की मांग नहीं करेंगी.जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया था कि जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू गैंग के साथ उसने काम किया है. ये गैंग मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही है.

Latest articles

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

पिपलानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल।पिपलानी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...