17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यचीन बॉर्डर के पास लापता हुए थे 19 मजदूर, 8 मिले, जंगल...

चीन बॉर्डर के पास लापता हुए थे 19 मजदूर, 8 मिले, जंगल में भूखे-प्यासे कैसे गुजरे 18 दिन?

Published on

डिब्रूगढ़

18 दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले उस समय हड़कंप मच गया जब यहां से 19 मजदूर अचानक लापता हो गए। ये सारे मजदूर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एक सड़क निर्माण परियोजना में लगे थे। किसी ने मजदूरों के बह जाने की बात कही तो किसी ने चीन सीमा में गलती से चले जाने की। वहीं मजदूरों के किडनैप होने की चर्चा तक हुई। मजदूरों को खोजने के लिए अभिया जारी थी। शनिवार को 19 में आठ मजदूरों को जिंदा रेस्क्यू किया गया है। बाकी के 11 मजदूरों की तलाश जारी है।

कुरुंग कुमे एसपी अभिमन्यु पोसवाल ने दावा किया कि उप-ठेकेदारों की ओर से मजदूरी के भुगतान में देरी और बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण पड़ोसी असम के सभी श्रमिक 5 जुलाई को अपने शिविरों से भाग निकले थे। हालांकि सभी गहरे जंगल में रास्ता भटक गए।

पांच मजदूरों की हालत गंभीर
अधिकारियों ने कहा कि श्रमिकों को क्षेत्र के गहरे घाटियों और जंगली जंगलों से अत्यंत दुर्बल और भूख से मरने की स्थिति में बचाया गया था। आठ में पांच मजदूरों की हालत गंभीर है। उन्हें राज्य के नाहरलगुन में एक IAF हेलीकॉप्टर से टोमो रीबा स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है।

दो मजदूरों की हुई मौत
कुरुंग कुमे के उपायुक्त निघी बेंगिया ने कहा कि शुक्रवार शाम को जहां चार श्रमिकों को बचाया गया, वहीं शनिवार को तीन और श्रमिकों को बचाया गया। शनिवार की शाम 4.45 बजे एक और मजदूर को बेहद गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि बचाए गए श्रमिकों ने कहा है कि उनके दो साथी मजदूरों की मौत हो गई है, जिनके शव छोड़कर वे जंगल में आगे बढ़ गए थे।

खोज में लगा एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर
अरुणाचल प्रदेश के दामिन इलाके में सीमा सड़क के काम में लगे 30 में 19 मजदू कार्यस्थल शिविर से भाग गए थे। 13 जुलाई इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। कुरुंग कुमे जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु पोसवाल ने कहा कि खोज और बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है।दामिन कोलोरियांग से लगभग 130 किमी दूर है और निर्माण स्थल दामिन से 15 किमी दूर है। अधिकारियों ने कहा कि चीन के साथ एलएसी उस क्षेत्र के अंतिम प्रशासनिक सर्कल दामिन से लगभग 80 किमी दूर है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...