8.6 C
London
Friday, December 5, 2025
Homeखेलदेश के लिए वर्ल्डकप जीतना है, इसके लिए कुछ भी करूंगा: विराट...

देश के लिए वर्ल्डकप जीतना है, इसके लिए कुछ भी करूंगा: विराट कोहली

Published on

नई दिल्ली,

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह ढाई साल से शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बना सके.इस खराब प्रदर्शन के कारण कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. मगर इसी बीच कोहली ने अपने फैन्स को एक मैसेज भेजा है. यह आलोचकों को जवाब भी माना जा सकता है. इस मैसेज में कोहली ने अपना लक्ष्य बताया और कहा कि उसके लिए वह कुछ भी करेंगे.

क्या कहा विराट कोहली ने?
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है. इसके लिए जो भी कुछ करना होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं.’ बता दें कि एशिया कप सितंबर में श्रीलंका की मेजबानी में होना है, जो UAE में हो सकता है. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. यह दोनों ही बड़े टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होंगे.

कोहली एक महीने की लंबी छुट्टी पर
फिलहाल, विराट कोहली एक महीने के लंबे ब्रेक पर हैं. वह पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और फिर वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद कोहली फ्री हो गए हैं. उन्हें अब अगले एक महीने तक कोई सीरीज नहीं खेलना है.अगस्त में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. साथ ही एशिया कप भी खेलना है. दोनों का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में कोहली के लिए एक महीने का लंबा ब्रेक मान सकते हैं.

वेस्टइंडीज दौरे से कोहली को आराम
दरअसल, इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है. यहां विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसकी कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसके लिए पहले ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. दोनों ही सीरीज के लिए विराट कोहली के सेलेक्ट नहीं किया गया.

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this