बिहार: जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गईं

छपरा

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. सारण में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है.घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत की है. नोनिया टोली और भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई हैं.

दरअसल 2 दिन पहले 2 अगस्त को भी पानापुर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. महज 3 दिनों के भीतर जहरीली शराब से सारण में 6 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.जहरीली शराब पीने की वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने आंखों की रोशनी खत्म हो जाने की शिकायत भी की है. बता दें कि बुधवार को किसी व्यक्ति के घर पर पूजा थी जहां कुछ लोगों ने शराब पी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने गुरुवार की सुबह को जहरीली शराब का सेवन किया था. जहरीली शराब का सेवन करने वाले 18-20 पीड़ितों को पटना के PMCH अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि 6 पीड़ितों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है.

अधिकारियों में मचा हड़कंप
जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना है.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों के गांव का मुआयना भी किया है. सारण के सोनहो भाथा गांव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से गुरुवार को एक बुजुर्ग सहित तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि करीब दो दर्जन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.मृतकों में चंदन महतो और कमल महतो का नाम भी शामिल है. जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, मौके पर मढ़ौरा के एसडीओ, सोनपुर के एएसपी, मढ़ौरा डीएसपी सहित आसपास के थानों की पुलिस और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम प्रभावित गांव में पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन से भी ज्यादा एम्बुलेंस से पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल और पटना PMCH में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं कमल महतो के शव का छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है.प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर ग्रामीणों और पीड़ितों के परिजनों से जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही गांव मे माइकिंग द्वारा घर में किसी की भी तबियत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करने की अपील भी की जा रही है.

अस्पताल ले जाने के क्रम दो लोगों ने तोड़ा दम
बुधवार और फिर गुरुवार की सुबह को जहरीली शराब का सेवन करने के बाद से ही सभी की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया था. पीएमसीएच जाने के क्रम में ही चंदन महतो की मौत हो गई. कमल महतो की मौत भी इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में हुई है.

शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: डीएम
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाने डीएम और एसपी स्वयं अस्पताल पहुंचे। डीएम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने स्वास्थ विभाग की टीम को गांव भेजा और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या पर MVA का हल्लाबोल 28 को, फडणवीस बोले-ट्रैजेडी टूरिज्म को बढ़ावा नहीं दूंगा

मुंबई: महाराष्ट्र में पराजय के बाद विपक्ष ने सत्तारूढ़ महायुति को बीड सरपंच की हत्या …