पति ने गिफ्ट किया होम-मसाज, शख्स ने घर आकर किया पत्नी का रेप

नई दिल्ली,

एक महिला का आरोप है कि मसाज के लिए उनके घर पर आए शख्स ने उनका रेप किया. दरअसल, महिला के पति ने Soothe ऐप से होम-मसाज बुक किया था. इस मामले में महिला ने ऐप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कोर्ट में जमा दस्तावेजों के मुताबिक, जांच के दौरान ये सामने आया है कि शख्स ने पहले भी एक कस्टमर का रेप किया था.

मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. महिला ने बीते हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि वह ‘हैवान’ फिर से उनके घर आ जाएगा. इसलिए वह वहां से शिफ्ट होने का मन भी बना रही हैं. महिला ने अपने वीडियो बाइट में कहा- वह जानता है कि मैं कहां रहती हूं. इसलिए उस हैवान के घर पर आ जाने का डर लगा रहता है.

दरअसल, यह मसाज महिला के लिए उनके पति ने बुक किया था. वह खुद उस समय शहर से बाहर गए हुए थे. ब्रुकलिन सुप्रीम कोर्ट में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, पति का गिफ्ट पत्नी के लिए एक बुरा सपना बन गया.

कोर्ट में दर्ज केस में बताया गया है कि मसाज करने वाले शख्स ने अपना एक फेक नाम ‘हर्नांडो गिराल्डो’ रखा था. हर्नांडो को इससे पहले भी एक महिला कस्टमर के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था.कोर्ट में दायर मुकदमे में महिला ने Soothe पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने हर्नांडो को हायर करने में नियमों का पालन नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, Soothe ने एक बाहरी कंपनी Evident को कर्मचारियों के बैकग्राउंड चेक्स के लिए इनलिस्ट कर रखा है.

महिला ने Soothe और Evident, दोनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि कंपनी ने हर्नांडो का बैकग्राउंड अच्छे से चेक नहीं किया था और कंपनी की लापारवाही की वजह से उनका रेप हुआ.अब इस मामले पर पुलिस की जांच चल रही है. हालांकि, अब तक Soothe और Evident की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं है

About bheldn

Check Also

जागकर कट रहीं रातें… इजरायल के आधे लोगों का जनजीवन पटरी से उतरा, यमन के हूती विद्रोही बने वजह

तेल अवीव: यमन के हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच तनाव बीते कुछ दिनों में …