पाकिस्तान के चीन में बने तैमूर युद्धपोत को बांग्लादेश ने रोका

नई दिल्ली,

चीन में बना पाकिस्तानी युद्धपोत पीएनएस तैमूर (PNS Taimur) शंघाई से होते हुए समुद्री मार्ग से कराची पहुंच रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने श्रीलंका सरकार से पीएनएस तैमूर के कोलंबो बंदरगाह पर पोर्ट कॉल (रुकने) की इजाजत मांगी थी. श्रीलंका ने तो पाकिस्तान को युद्धपोत को अपने बंदरगाह पर रुकने की मंजूरी दे दी है लेकिन बांग्लादेश ने इसकी इजाजत नहीं दी.

चीन निर्मित ये मिसाइल से लैस युद्धपोत जल्द ही पाकिस्तान के नौसैनिक बेड़े में शामिल होगा. इसे शंघाई में हुडोंग-झोंगहुआ शिपयार्ड में तैयार किया गया है. ये युद्धपोत कंबोडिया और मलेशिया से होकर गुजरा. इस युद्धपोत के 12-15 अगस्त को कोलंबो बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है.

चूंकि, श्रीलंका सरकार ने पाकिस्तान के युद्धपोत को कोलंबो बंदरगाह पर रुकने की मंजूरी दी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने युद्धपोत को 7-10 अगस्त के बीच चटगांव बंदरगाह पर रुकने नहीं दिया. इससे पहले ये युद्धपोत मलेशिया के लुमुट बंदरगाह पर रुका था.

बांग्लादेश ने पीएनएस तैमूर को रुकने की मंजूरी नहीं दी
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सहयोगी देश बांग्लादेश ने पीएनएस तैमूर को अपने बंदरगाह पर रुकने की मंजूरी नहीं दी. दरअसल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए अगस्त शोक महीना है. 15 अगस्त 1975 को पाकिस्तान के आतंकी समूह जमीयत-ए-इस्लामी ने उनके पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या कर दी थी. उन्हें बंगबंधु के नाम से भी जाना जाता था.

शेख हसीना सरकार को भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की करीबी माना जाता है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके पिता और परिवार की हत्या पाकिस्तान के इशारे पर की गई थी. कट्टरपंथियों ने 2000 में प्रधानमंत्री के रूप में और 2004 में अवामी लीग की अध्यक्ष के तौर पर शेख हसीना की भी हत्या की कोशिश की थी.

सितंबर में भारत आएंगी शेख हसीना
प्रधानमंत्री शेख हसीना सितंबर के पहले हफ्ते में भारत दौरे पर आ सकती हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 1320 मेगावाट मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से लॉन्च करेगी.बता दें कि चीन ने पाकिस्तानी सेना के लिए चौथे टाइप के 054ए/पी फ्रिगेट को तैयार किया था. इसे सेना में 23 जून 2022 को कमीशन किया गया. इस वर्ग के लीड शिप पीएमएनएस तुगरिल को 24 जनवरी 2022 को सेना में कमीशन किया गया.चीन 2028 तक पाकिस्तान के लिए आठ युआन वर्ग-041 डीजल अटैक सबमरीन का निर्माण कर रहा है.

About bheldn

Check Also

चीन ने छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान उड़ाकर रचा इतिहास, भारत अब भी तेजस के इंजन के इंतजार में

बीजिंग चीन के नेक्स्ट-जेनरेशन 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान पूरी …