नई दिल्ली
भारती एंटरप्राइजेज के मालिक सुनील भारती मित्तल ने सरकार की जमकर तारीफ की है। सरकार की फुर्ती से वह गदगद हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस सरकार ने दिखाया है कि कारोबार कैसे होना चाहिए। यही बदलाव राष्ट्र को बदल सकता है। स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर मित्तल ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि भारती एयरटेल ने बीते रोज स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया। कुछ घंटों के भीतर उन्हें आवंटन का लेटर मिल गया। उनके 30 साल के कारोबारी अनुभव में ऐसा कभी नहीं हुआ। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को भारती एंटरप्राइजेज ऑपरेट करती है। हाल में इसने 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लिया था।
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने सरकार की दमदार तरीके से तारीफ की। उन्होंने बताया कि कल एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाये के लिए 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। कुछ घंटों के भीतर आवंटन का पत्र मिल गया। यह संबंधित फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए है। वादे के मुताबिक स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड आवंटन दिया गया।
मित्तल ने इस अनूठा अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि कोई बवाल नहीं। याद दिलाने और मंत्रालय के गलियारों में चक्कर लगाने की झंझट नहीं। कोई बड़ा दावा नहीं। ईज ऑफ डूइंग बिजनस की यह मिसाल है। एयरटेल के मालिक बोले कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ उनके 30 से ज्यादा के अनुभव में यह पहली बार हुआ है। इधर पेमेंट किया उधर स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया। यह नजीर है कि कारोबार कैसे होना चाहिए।
मित्तल बोले- क्या बदलाव है!
सरकार की सेवाओं से गदगद मित्तल ने कहा कि क्या बदलाव है! शीर्ष स्तर से लेकर टेलीकॉम सेक्टर के निचले पायदान तक यह दिख रहा है। यही वह बदलाव है जो राष्ट्र को बदल सकता है। अपने सपनों को एक विकसित राष्ट्र बनने की शक्ति दे सकता है। एयरटेल ने यह रकम चार साल की किस्त के अग्रिम भुगतान के रूप में दी है।
5जी स्पेक्ट्रम के लिए लगाई इतने करोड़ की बोली
बीते रोज एयरटेल ने बताया था कि उसका मानना है कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही चार साल के लिए एजीआर (समायोजित सकल राजस्व) से संबंधित भुगतान करने से कंपनी भविष्य में 5जी लागू करने पर फोकस कर सकेगी। दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई थी।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने एक बयान में बताया था कि चार साल का यह अग्रिम भुगतान कंपनी को अपने परिचालन मुक्त नकदी प्रवाह को देखते हुए 5जी लागू करने के प्रयास को ठोस तरीके से आगे बढ़ाने में मदद करेगा। एयरटेल राइट इश्यू से अभी 15,740.5 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कंपनी के पास 3,848.88 करोड़ रुपये अग्रिम और शेष राशि 19 वार्षिक किश्तों में चुकाने का विकल्प था।