MP में आंधी-पानी का अलर्ट,अशोकनगर में 5 लोग बहे:अगले 24 घंटे राहत नहीं

भोपाल

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अति भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के कुछ जिलों के अलावा रायसेन, भोपाल, सीहोर में भी अति भारी बारिश होगी। चंबल, सागर और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, अशोकनगर में कार समेत 5 लोग बह गए हैं। इसमें एक की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति लापता हैं। बाकी तीन लोगों ने पेड़ों को पकड़कर अपनी जान बचाई। विदिशा के लटेरी में इस्लाम नगर में बना डैम बारिश के चलते फूट गया। इससे 6-7 गांवों में फसलें बर्बाद हो गई।

जानिए पिछले 24 घंटे में बारिश से कैसे हालात
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। इस दौरान भोपाल सबसे ज्यादा 7.5 इंच बारिश हो चुकी है। सागर में 6.8 इंच, जबलपुर में 6.2 इंच बारिश हो चुकी है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शिवपुरी समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। उधर, सुकतवा नदी के उफान पर आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे सुबह 4 बजे से बंद है। अशोकनगर में कार समेत 5 लोग बह गए। इनमें से एक की मौत हो गई। विदिशा की लटेरी तहसील के इस्लामनगर में स्टॉप डैम फूट गया। इससे दर्जनभर से ज्यादा गांवों की फसलें डूब गईं। स्टॉप डैम एक साल पहले ही बना था। उधर, अनूपपुर में लैंड स्लाइड के कारण मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का संपर्क टूट गया है।

सीएम ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएस, एसीएस राजौरा के साथ बैठक कर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को लेकर चर्चा की। सीएम ने सभी कलेक्टरों को बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा- स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन नर्मदा, बेतवा बेसिन के जिलों को अलर्ट पर रहने की जरूरत हैं।

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित
भारी बारिश को देखते हुए 24 अगस्त से 26 अगस्त तक पचमढ़ी में होने वाली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों में तेज बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए बैठक को स्थगित किया गया है। बैठक की अगली तारीख फिलहाल तय नहीं है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …