22.8 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलवनडे क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं पुजारा, गेंदबाजों का उतारा बुखार,...

वनडे क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं पुजारा, गेंदबाजों का उतारा बुखार, 5 मैच में तीसरा शतक

Published on

नई दिल्ली

भारत के सीनियर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप में तबाही मचा रहे हैं। प्रचंड फॉर्म में चल रहे पुजारा ससेक्स के लिए इस सीजन में तीसरा शतक जड़ा है। पुजारा ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए खेलते हुए महज 75 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था जबकि 90 गेंद में 132 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। पुजारा की इस दमदार बल्लेबाजी के बदौलत ही ससेक्स ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाए। ओपनर बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रन की पारी खेली। पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की। पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाए थे। यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी।

भारत के लिए सिर्फ पांच वनडे खेले हैं पुजारा
रॉयल लंदन वनडे कप में बेशक पुजारा धूम मचा रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के इस सीनियर खिलाड़ी को देश के लिए सिर्फ पांच वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है। पुजारा ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वह सिर्फ पांच मैच में खेले। उन्होंने अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में खेला था।

हालांकि वह टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं। पुजारा टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6792 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके खाते में 18 शतक और 33 अर्धशतक भी दर्ज है जबकि उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है।

पुजारा के बाद ससेक्स के बल्लेबाज नहीं दिखा सके कमाल
इस मुकाबले में मिडिलसेक्स की टीम ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। टीम के लिए टॉम एलसोप और एलिस्टेयर ओरे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे हालांकि एलिस्टेयर ओरे अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और सिर्फ 28 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। एलिस्टेयर ओरे के बाद बल्लेबाजी करने उतरे टॉम क्लार्क भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

टॉम क्लार्क सिर्फ 9 रन बना सके। इसके बाद पुजारा ने टॉम एलसोप के साथ मिलकर पारी को संभाला। पुजारा के आउट होने के बाद डेलरे रॉलिन्स ने भी 14 रनों की पारी खेली जबकि ओलिवर कार्टर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest articles

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

Obesity Causes And Solutions: मोटापा घटाने के लिए PM मोदी की सलाह अब ‘ईट राइट मूवमेंट’ से घटेगा वज़न, जानें आसान तरीक़े

Obesity Causes And Solutions: दुनियाभर में लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. यह...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

More like this

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...