दिल्ली: घर के बाहर खेल रहे 2 बच्चों का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल

नई दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. घटना मायापुरी इलाके की है. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. अपहरणकर्ता की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.जानकारी के मुताबिक, जिन बच्चों का अपहरण हुआ उनकी उम्र महज 5 और 2 साल है. बच्चों के पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जबकि, मां गृहणी है. जिस समय यह घटना हुई बच्चों के माता-पिता किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर कहीं गए हुए थे.

शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. तभी अपहरणकर्ता बच्चों को उठाकर ले गया. माता-पिता जब घर लौटे तो बच्चों को वहां ना पाकर उन्हें ढूंढने लगे. जब दोनों बच्चे नहीं मिले तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को तलाशना शुरू किया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो देखा कि अज्ञात अपहरणकर्ता दो साल की बच्ची को और 5 साल के बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखा. आरोपी की पहचान 31 वर्षीय अजय के रूप में हुई, जो कि कार क्लीनिंग का काम करता है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

16 साल की लड़की ने किया बच्चे का अपहरण
इससे पहले उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में डेढ़ साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. बच्चा घर के बाहर ही पड़ोस की कुछ युवतियों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक 16 साल की एक लड़की ने मौका देखकर बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर वहां से फरार हो गई. कई घंटों तक घर के आसपास तलाश करने के बाद जब बच्चे के कोई जानकारी नहीं मिली तो आखिरकार परिवार में महिंद्रा पर थाने में मामला दर्ज करवाया.

‘भाई चाहिए था, इसलिए किया अपहरण’
पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें पड़ोस की 16 साल की लड़की बच्चे को अगवा करके ले जाती नजर आई. पुलिस की जांच में उसने बताया कि बच्चा यूपी के खुर्जा भेज दिया गया है, जहां से पुलिस टीम ने बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चे को पुलिस ने उसके मां-बाप के हवाले कर दिया. इस मामले में आरोपी लड़की ने बताया कि उसे भाई चाहिए था. इसीलिए बच्चे को अगवा किया था.

About bheldn

Check Also

पटना में अटल जयंती समारोह में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ पर बीजेपी को आपत्ति, गायिका को मांगनी पड़ी माफी

पटना, बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन …