1.6 C
London
Friday, December 5, 2025
Homeखेलभारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले PAK क्रिकेटर का गांव बाढ़ में...

भारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले PAK क्रिकेटर का गांव बाढ़ में डूबा

Published on

नई दिल्ली,

पाकिस्तान की टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है, 28 अगस्त को उसे भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी. एशिया कप दुबई में हो रहा है, लेकिन अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां इस वक्त कुदरत की तबाही देखने को मिल रही है. पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ आई हुई है और यहां गांवों का बुरा हाल है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी जिन्होंने भारत के खिलाफ मैच खेला था, उनके गांव का भी बुरा हाल है. पूरा गांव पानी में डूब गया है और कई दिनों से यहां पर बिजली नहीं है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, स्टार क्रिकेटर के गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

शाहनवाज़ दहानी पाकिस्तान के सिंध इलाके के लरकाना से आते हैं, उनके गांव का नाम खावर खान दहानी है. उनके गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो पाकिस्तानी मीडिया में भी छपी हैं. शाहनवाज़ खुद पाकिस्तानी सरकार से अपील कर चुके हैं कि उनके गांव में मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने पिछले हफ्ते ही ट्वीट कर लिखा था कि सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब के इलाकों में बाढ़ की वजह से बुरा हाल है, ऐसे में पाकिस्तान की सरकार और अन्य संगठनों को यहां पर मदद पहुंचानी चाहिए.

भारत के खिलाफ मैच खेले थे शाहनवाज़
28 अगस्त को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसमें शाहनवाज़ दहानी ने बेहतर खेल दिखाया. उन्होंने अंत में आकर लगातार छक्के भी जड़े थे, जब पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी. तब शाहनवाज़ ने 6 बॉल में 16 रन बना डाले, जिसमें 2 लंबे छक्के भी शामिल थे. हालांकि, बॉलिंग में वह कुछ खास नहीं कर पाए. अपने चार ओवर में उन्होंने 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया.

भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में पांच विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने मैच विनिंग 33 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.

Latest articles

भेल ट्रेड यूनियन नेता स्व. आरडी त्रिपाठी के पुण्यतिथि पर विशेष—राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन नेता के रूप में बनाई पहचान,श्रमिकों के हितों के लिये लड़ी...

केसी दुबे,भोपाल ।हेवी इलेक्ट्रिकल मजदूर ट्रेड यूनियन (हेम्टू) इंटक  के राष्ट्रीय नेता स्व.आरडी त्रिपाठी...

सियासी हलचल तेज, भाजपा के साथ जा सकते हैं सोरेन

झारखंड।बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में...

राज्यपाल ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील को श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल।राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में जननायक एवं महान...

श्रमोदय हॉस्टल से आधी रात को भाग निकले दो किशोर छात्र

भोपाल।राजधानी के रतीबड़ क्षेत्र स्थित श्रमोदय विद्यालय के हॉस्टल से देर रात दो नाबालिग...

More like this