उम्मीदों पर खरा उतरने की रहेगी कोशिश,CJI ने शेयर की 4 दिनों की रिपोर्ट

नई दिल्ली

देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) उदय उमेश ललित ने शुक्रवार को कहा कि वह उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों के सामने खड़े होने के योग्य होंगे। उन्होंने यह बात बार द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कही। सीजेआई उदय उमेश ललित ने अपने संबोधन के दौरान पिछले चार दिनों के कार्यों की रिपोर्ट भी रखी। बताया कि चार दिनों में शीर्ष अदालत द्वारा निपटाए गए विविध मामलों की संख्या 1293 है। उन्होंने बीते 27 अगस्त को देश के शीर्ष न्यायिक पद के लिए शपथ ली थी।

सीजेआई उदय उमेश ललित ने कहा, “मैं कोशिश करूंगा, उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, तीन महीने के बाद आपके सामने खड़े होने और आज की तुलना में अधिक फूल पाने के योग्य होने के लिए, सुप्रीम कोर्ट में जितना संभव हो उतने मामले निपटाने का प्रयास करूंगा।” उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से पिछले चार दिनों में शीर्ष अदालत ने मामले को बहुत अधिक संख्या में सूचीबद्ध किया है।

सीजेआई ने आगे कहा, “अदालत द्वारा चार दिनों में निपटाए गए विविध मामलों की कुल संख्या 1,293 है। निपटाए गए नियमित मामलों की संख्या 106 थी। सुप्रीम कोर्ट हालांकि उतना ही निपटाने का प्रयास करेगा जितना आप लाने में सक्षम हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में कुल 440 स्थानांतरण याचिकाओं का निपटारा किया जा चुका है।

गौरतलब है कि सीजेआई ललित को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। उनका भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल होगा और वे 8 नवंबर को पद से रिटायर होंगे।

देश के वकीलों के लिए गर्व की बात
पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीआई के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि 49 वें सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति ललित की नियुक्ति देश भर के सभी वकीलों के लिए बहुत गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, “उन्होंने मामलों की सूची में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की है ताकि वकीलों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के लिए मुकदमों की सूची बनाना एक बड़ी समस्या थी। आज जब मामले दर्ज होते हैं, तो उन्हें अगले दिन सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। यह सीजेआई यूयू ललित द्वारा आदर्श है। उन्होंने कल 200 उल्लेखित मामलों की सुनवाई की। मैं वहां अदालत में था।”

 

About bheldn

Check Also

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद दिल्ली में फिर लौटी सलमान रुश्दी की वो किताब

नई दिल्ली सलमान रुश्दी की विवादास्पद किताब ‘द सैटेनिक वर्सेस’ 36 साल बाद भारत में …