जिस यासिर को दोस्त के घर साथ ले गए थे DG, क्या पता था वही कर देगा कत्ल

जम्मू

जम्मू-कश्मीर में सोमवार तीन अक्टूबर की देर रात राज्य के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है और नौकर को जिम्मेदार बता रही। पुलिस के अनुसार, डीजी का नौकर यासिर अहमद की मुख्य आरोपी है। पुलिस ने यह भी बताया कि यासिर का व्यवहार आक्रामक था और वह कई दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में कोई आतंकी साजिश सामने नहीं आई है। आतंकी घटना है या नहीं, ये बात तो अभी अधर में है। लेकिन हत्या वाली रात को हुआ क्या था, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर डालते हैं।

ऐसे हुई हत्या
हेमंत लोहिया नवरात्र के चलते श्रीनगर से जम्मू आए थे। उनके आधिकारिक आवास पर काम चल रहा था जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार उनके दोस्त राजीव खजूरिया के घर उदयवाला स्थित जानकी एन्क्लेव में रुका था। रात में खाना खाने के बाद लोहिया अपने नौकर यासिर के साथ ग्राउंड फ्लोर पर बने बेडरूम में गये। हेमंत सोने से पहले पैरों में तेल लगाते थे। यासिर ने दरवाजा बंद किया और हेमंत लोहिया की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसी बेडरूम के दूसरे दरवाजे से यासिर भाग गया। हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया। वहीं दिल्ली तक इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गईं है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार से अपनी तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा की शुरुआत की है।

अगस्त में हुई थी तैनाती
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एचके लोहिया को दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था। 1992 बैच के आईपीएस थे हेमंत लोहिया। 90 के शुरुआती दौर में जब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था तब से लेकर 3 अक्टूबर 2022 तक IPS हेमंत लोहिया का तीन दशक का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने लालचौक पर फिदायीन हमले के मिशन को नाकाम किया था। BSF में रहकर देश के दुश्मनों के मंसूबे ध्वस्त करने का जिम्मा भी उन्होंने उठाया था। हेमंत लोहिया अगस्त 2022 में जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) बनाए गए।

गला रेता, फिर जलाने की कोशिश
हत्या का आरोपी नौकर फरार है। उसकी तलाश की लिए कई टीमें लगाई गईं हैं। लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे से टूटी हुई बोतल मिली है। दावा किया जा रहा कैचअप की बोतल से गला रेतकर हत्या की गई है। मामले पर गृह मंत्री ने DGP से पूरी रिपोर्ट मागी है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। दिलबाग सिंह के मुताबिक संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।

TRF का लेटर
आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है। टीआरएफ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है। इस लेटर में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह उनकी तरफ से गिफ्ट है। लेटर में संगठन की ओर से धमकी दी गई है कि इसी तरह की घटनाएं घाटी में आगे भी होती रहेंगी। हालांकि अभी इस लेटर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

About bheldn

Check Also

यूका का कचरा जलने से आने वाली जनरेशन को होगा नुकसान… मंत्री की बैठक में डॉक्टरों ने खुल कर रखी अपनी बात

इंदौर: पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने को लेकर इंदौर में …