महिला ने पति का प्राइवेट पार्ट काटने के बाद उसे मार डाला, ओडिशा में घटी खौफनाक घटना

जाजपुर

ओडिशा के जाजपुर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 33 साल की एक महिला ने कथित रूप से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को पूबोला मुंडसाही गांव में यह वारदात हुई। मृतक की पहचान ग्राम निवासी राजू चंपिया (39) के रूप में की गई है। पुल‍िस का कहना है क‍ि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है।मामले की जांच चल रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला कुनी चंपिया ने शुक्रवार रात को धारदार हथियार से कथित रूप से वार कर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला और मौके से भागने से पहले कटे हुए प्राइवेट पार्ट को मौके पर फेंक दिया। यह घटना तब सामने आई जब कुछ लोगों ने शनिवार सुबह को रूंगुरूंगा नहर के समीप सुनसान स्थान पर एक शव देखा गया। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना सुकिंदा थाने को दी।

दूसरी पत्‍नी पर आरोप
पुलिस दल मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काट डाला गया है, जो शव के समीप ही पड़ा था। इस बीच, राजू चंपिया के परिवार के सदस्यों ने सुकिंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने की है। राजू के छोटे भाई जयीराम चंपिया ने कहा कि तीन साल पहले पहली पत्नी के चले जाने पर राजू ने कराडगडिया की कुनी चंपिया से शादी की थी और दूसरी शादी के बाद वह कडारगडिया गांव में अपने ससुराल में ही दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था।

प्राइवेट पार्ट को सुनसान स्थान फेंका
जयीराम के अनुसार राजू शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूबोला गांव आया था। उसने अपनी शिकायत में कहा क‍ि शुक्रवार रात को आरोपी ने कुछ घरेलू मुद्दे पर मेरे भाई के साथ झगड़ा किया । दोनों के बीच देर रात तक झगड़ा चला और फिर मेरा भाई सोने चला गया। आरोपी ने तब एक धारदार हथियार से मेरे भाई का प्राइवेट पार्ट काट डाला और उसे मार डाला। उसने शव और कटे हुए प्राइवेट पार्ट को सुनसान स्थान फेंक दिया। फिर वह भाग गई।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस
थाने के प्रभारी निरीक्षक काबुल चरण बरीक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …