नई दिल्ली
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मतदान जारी है। वहीं इस चुनाव की निष्पक्षता पर इशारों-इशारों में सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा है कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन शाम तक शशि थरूर खुद ही इस चुनाव की इनसाइड स्टोरी बता देंगे। दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। भाजपा ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बता कर यह भी कटाक्ष किया कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनाव के हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बलि के बकरे की तलाश के तहत चुनाव की यह कवायद की जा रही है।
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सोमवार कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मसला है। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए। मुझे लगता है कि शशि थरूर ही इस पर बयान जारी करेंगे और दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे कि यह चुनाव किस प्रकार का हुआ है और कैसे हुआ है। शशि थरूर ही इस चुनाव की इनसाइड स्टोरी बताएंगे।
कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए पात्रा ने आगे कहा कि इस डूबते जहाज का कप्तान कौन बनता है, उन्हें नहीं पता कि देश को यह जानने में कितनी रुचि है या नही है। अध्यक्ष पद के इस चुनाव को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनाव की हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बलि के बकरे की तलाश की कवायद करार देते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में स्वयं यह बयान दिया था कि बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे। उन्होंने कहा कि यह बयान देकर खड़गे ने खुद ही सच को स्वीकार कर लिया है।