भोपाल,
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस महीने मध्य प्रदेश में दाखिल होने जा रही है जो करीब 13 दिनों तक मध्य प्रदेश में चलेगी. अब इस यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मदद मांगी है.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह भी थे. मध्य प्रदेश में आगामी समय में आने वाली राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संबंध में यह मुलाकात हुई.
कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री से बात हुई. यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली.आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को महाराष्ट्र से होते हुए मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से दाखिल होने के बाद भारत जोड़ो यात्रा खंडवा, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा होते हुए 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
अभी कहां पहुंची है भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी तेलंगाना में है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में यात्रा के दौरान पारंपरिक बोनालु त्योहार में हिस्सा लिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने त्योहार की एक प्रथा में हिस्सा लेते हुए खुद को कोड़े भी मारे थे. इसका भी वीडियो सामने आया था. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा का 59वां दिन है.