सीतामढ़ी ,
बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. बरहरवा नेशनल हाईवे के पास एक खेत में दो बच्चों की लाशें और गंभीर रूप से घायल महिला पड़ी मिली. जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस पर डीएसपी सदर सुबोध कुमार और पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की.
गौरतलब है कि पड़ोसी देश नेपाल के गौशाला निवासी रोशन साह अपनी पत्नी, 2 साल के बेटे और 4 साल की बेटी को घुमाने के बहाने घर से निकला था. इसी साजिश के तहत उसने सीतामढ़ी से शिवहर जिले को जोड़ने वाले एनएच-104 बरहरवा के पास एक खेत में पत्नी सानू देवी और दोनों बच्चों को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया.
सभी को आग के हवाले करना चाहता था
इसके बाद सभी को जलाने के लिए पास में रखे पुआल में आग लगा दी. हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला की जान बच गई लेकिन दोनों बच्चे की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि रोशन की शादी भारत नेपाल की सीमा पर स्थित सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में हुई थी.
नेपाल का रहने वाला हत्यारोपी
सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पूरा परिवार नेपाल का रहने वाला है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों की जुबानी
लोगों ने बताया कि बच्चों और पत्नी पर हमला करने के बाद रोशन सभी को जलाने का प्रयास कर रहा था. उसने पुआल में आग भी लगा दी. ये देखकर सभी उसकी ओर भागे. यहां जो मंजर देखा उससे सिहर उठे. दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी जबकि महिला तड़प रही थी. पुलिस को सूचना देने के साथ ही महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.