कैंसर से लड़ रहीं ‘सविता भाभी’ ने फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, दिखाया कॉन्फिडेंस

दुनिया में ना जानें कितनी महिलाएं हैं, जो कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही हैं. कुछ वक्त पहले मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने भी एक भावुक कर देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने कैंसर होने का खुलासा किया. वहीं अब रोजलिन खान ने क्रिसमिस के मौके पर अपना बाल्ड लुक फ्लॉन्ट किया है.

बाल्ड लुक में सविता भाभी
आखिरी बार रोजलिन खान समीर अनजान के सॉन्ग ‘आ भी जा’ में नजर आई थीं. इस गाने में उनके साथ रजनीश दुग्गल भी थे. इसके बाद PETA की वायरल मॉडल-एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी बीमारी का जिक्र किया. रोजलिन की पोस्ट देख कर फैंस इमोशनल होते दिखे. हालांकि, कैंसर से जूझने के बावजूद रोजलिन हिम्मत नहीं हारी हैं. क्रिसमिस पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में वो रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन कर फोटोशूट कराती दिख रही हैं. कमाल की बात ये है कि फोटोशूट उन्होंने बाल्ड लुक में कराया है. एक ओर जहां महिलाएं अपने हेयर फॉल से परेशान हो जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस बिना बालों के भी बेहद कॉन्फिडेंट दिखीं.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हम सभी बॉल्ड बेबी की तरह पैदा होते हैं. मेरे बाल में मुझे परिभाषित नहीं करते हैं. जब आपमें इस तरह का कॉन्फिडेंस हो, तो बालों की जरूरत किसे है. इसलिए लेडीज अपने एटीट्यूड के साथ लाइफ एंजॉय करें. कीमो मुझे मेरी जिंदगी जीने से नहीं रोक सकता.’ इस पोस्ट के साथ रोजलिन ने लोगों को क्रिसमिस की बधाई दी.

कौन हैं रोजलिन खान
‘धमा चौकड़ी’, ‘सविता भाभी’, ‘जी लेने दो एक पल’ जैसी फिल्में करने वालीं रोजलिन PETA और आईपीएल के साथ काम कर चुकी हैं. कोविड 19 के दौरान वो ब्रेक पर थीं. रोजलिन आइटम नंबर्स और बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा वो ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम करती हैं. वहीं अब उन्होंने बॉल्ड लुक में फोटोशूट कराके साबित कर दिया कि कॉन्फिडेंस हो, तो महिलाएं हर रूप में खूबसूरत दिखती हैं. एक्ट्रेस को हौसले को सलाम!

About bheldn

Check Also

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी ‘इमरजेंसी’, कंगना रनौत ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’, 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस …