14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यनीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव, फिर भी आरजेडी को नहीं भा...

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव, फिर भी आरजेडी को नहीं भा रही मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा!

Published on

पटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों ‘समाधान यात्रा’ पर हैं। इस यात्रा के क्रम में वे जिलों में पहुंचकर विकास योजनाओं को देख रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं। लेकिन, हाल के दिनों में सत्ताधारी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के कई नेताओं के बयानों को देखे तो ऐसा लगता है कि राजद को मुख्यमंत्री की यह यात्रा पसंद नहीं आ रही है। राजद के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की इस यात्रा में कई जिलों में शामिल जरूर हुए हों, लेकिन राजद नेताओं के बयान मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।

शिवानंद तिवारी ने उठाए नीतीश की ‘समाधान’ पर सवाल
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस यात्रा को लेकर नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही हैं। राजद के नेता और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह और विधायक विजय मंडल सरकार पर निशाना साधा ही था, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी समाधान यात्रा पर प्रश्न खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि नीतीश की यात्रा में आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिलों के अधिकारी कुछ चिह्नित स्थानों को दिखाते हैं, जो पहले से तय होता है।

जो हकीकत है, उसे तो बताऊंगा ही
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ये चुनाव का वर्ष है, जनता की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। सरकारी दफ्तरों में लोगों का काम कैसे आसानी से हो ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अधिकारियों के भरोसे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मैं कोई गलत नियत से इस यात्रा पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा लेकिन जो हकीकत है, उसे तो बताऊंगा।

आरजेडी विधायक ने भी उठाए थे यात्रा पर सवाल
इससे पहले राजद के विधायक विजय मंडल ने भी नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री की यात्रा में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं। सरकार निरंकुश हो गई है। राजद के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह तो सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। स्थिति यहां तक आ गई है कि जदयू को उन पर कारवाई करने तक को कहना पड़ा है, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...