शहडोल
मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में पतंगबाजी की जाती है। इस मौके पर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर पंतगबाजी करते दिखे हैं। बड़ी बात ये है कि डीसी सागर ने हर-हर शंभू गाने पर जिस तरह से डांस करते हुए पतंगबाजी की है उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। सोशल मीडिया में डीसी सागर का वीडियो वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग उनके डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि डीसी सागर सोशल मीडिया में अक्सर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। इनके ज्यादातर वीडियो मोटिवेशनल होते हैं।
अपने अलग अंदाज के लिए जाने वाले शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर का हर हर शंभू गाने पर पतंगबाजी करते हुए डांसिंग हर किसी को पसंद आ रहा है। इस वायरल डांस पर यूजर्स, अधिकारी के अंदाज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आपको बता दें कि शहडोल जोन के ADGP डीसी सागर का एक अलग अंदाज है। उनके फिटनेस की तारीफ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी तारीफ कर चुके है।
पुलिस लाइन में आयोजित था कार्यक्रम
मकर संक्रांति के पर्व में देशभर में पतंगबाजी की जा रही है। लोग अलग-अलग अंदाज में पतंग बाजी कर मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं। रविवार 15 जनवरी को शहडोल पुलिस लाइन ग्राउंड में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर एवं जिले के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। पुलिस लाइन ग्राउंड में एडीजीपी डीसी सागर ने मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करते हुए हर-हर शंभू गाने पर डांस किया।
56 साल की उम्र में फिट
शहडोल रेंज के एडीजीपी डीसी सागर फिटनेस को लेकर सीरियस रहते हैं। 56 साल की उम्र में एक्सरसाइज करते हैं। डीसी सागर युवाओं को योग और एक्सरसाइज करने के लिए अक्सर मोटिवेट करते रहते हैं।