बागेश्वर धाम सरकार के पास कौन-कौन सी कारें, देखें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार कलेक्शन

नई दिल्ली।

आजकल बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की काफी चर्चा हो रही है और इसके पीछे हजारों लोगों की आस्था के सवालों के साथ ही ‘अंधविश्वासी बाबा’ के रूप में उनकी लगातार बनती नई पहचान भी है। खुद को हनुमान का भक्त बताने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच बहुत से लोगों में ये जानने की इच्छा है कि आखिरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहचान बागेश्वर धाम वाले महाराज के रूप में कैसे बनी और वह लोगों की समस्याओं के बारे में उनसे बिना पूछे कैसे जान लेते हैं और उसका समाधान किस तरीके से करते हैं? आज हम आपको ये सब बताने के साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फेवरेट कारों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

26 वर्षीय बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर से चलते हैं। उनके काफिले की यह एसयूवी शान है और इसमें खुद धीरेंद्र शास्त्री चढ़ते हैं। शास्त्री के काफिले में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारी गाड़ियां तैनात रहती हैं। चूंकि, इनके प्रोग्राम में काफी भीड़ होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारे लोग उनके आसपास सुरक्षा घेरा लगाए रहते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टोयोटा की लग्जरी एमपीवी इनोवा क्रिस्टा भी है और अक्सर वह इनोवा क्रिस्टा से चलते हैं। हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा, यानी इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है।

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टाटा मोटर्स की सबसे खास एसयूवी मानी जाने वाली टाटा सफारी भी है, जिसका इस्तेमाल वह आसपास जाने के लिए करते हैं। यह गाड़ी उनके घर की शोभा बढ़ाती है।

बागेश्वर धाम महाराज के रूप में प्रचलित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित गधा कस्बे में हुआ था। दाताजी महाराज संन्यासी बाबा के संपर्क में रहते हुए उन्होंने कथा वाचक के रूप में अपने आप को निखारा और अब देशभर में इनके शिविर लगते हैं, जहां वह सनातन धर्म का प्रचार करते हैं। हालांकि, विवादों से भी धीरेंद्र शास्त्री का उतना ही नाता है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …