मध्य प्रदेश प्लेन क्रैश: शुक्र है सेना के दो पायलट सुरक्षित पर एक की हालात गंभीर, यहां जानिए हर अपडेट

मुरैना

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह आज बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले दो विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना से पहले दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे। हादसे के बाद पायलट के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन कई रिपोर्ट्स में विमान के मलबे के पास एक हाथ के कटे होने और खून होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटनास्थल पर जाकर तुरंत मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुरैना विमान हादसे से जुड़ी हर अपडेट यहां आप पढ़ सकते हैं-

भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं: भारतीय वायु सेना

लोगों ने बताया- आसमान में लगी आग, तेज गति से जमीन की ओर गया
घटना के संबंध में यह बताया गया है कि यह दोनो विमान यानी सुखोई-30 और मिराज-2000 मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के पास जंगल में विमान गिरने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में आग लगे दो विमानों को तेज गति से जमीन की ओर आते देखा। बताया जा रहा है कि जंगल में दूर-दूर तक विमान के अवशेष फैले हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि सुखोई-30 में दो तो वहीं मिराज में एक पायलट था। हालांकि दोनों पायलटों की सेहत के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

सीएम शिवराज ने दिए तुरंत मदद के निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान हादसे को लेकर ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को तुरंत मदद करने के भी निर्देश दिए हैं। शिवराज सिंह ने लिखा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

वहीं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस हादसे में दुख जताते हुए कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला है। मैं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूँ।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …