क्वारी नदी में पानी पीते दिखा ‘ओवान’, चीते की हर मूवमेंट पर वन विभाग की नजर

श्योपुर,

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बने कूनो नेशलन पार्क में नामीबिया से लाए चीते खुले जंगल में बेखौफ दौड़ लगा रहे हैं. चीतों के इस अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्होंने विदेश को अपना घर मानकर यहां की आबो हवा से तालमेल बैठा लिया है.

एक चीता पार्क से निकलकर गांव में पहुंच गया था, जिसे देखकर गांव वाले दहशत में आ गए. चीते को वापस जंगल में पहुंचाने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है.

ग्रामीणों ने बनाया चीते के पानी पीने का वीडियो
चीता ओवान सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पार्वती बड़ौदा गांव के खेतों से होता हुआ पार्वती नदी किनारे पहुंच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चीते का वीडियो बनाया लिया. क्वारी नदी के किनारे वह पानी पीते नजर आया था. वनकर्मी चीते को फिर से वापस कूनो पार्क की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं.वन विभाग की टीम कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. मगर, इसके बावजूद गांव के आस-पास चीते की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. लोग अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं.

7 महीने पहले नामीबिया से आए थे 8 चीते
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को यहां रहते हुए 7 माह का समय हो गया है. 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भी 12 नए चीते लाकर पार्क में बसाया गया है. पार्क में चीतों के कुनबे की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. चीतों देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें अपना नया घर अच्छा लगने लगा है.

About bheldn

Check Also

RTO सिपाही सौरभ शर्मा की रोचक है कहानी, कॉन्स्टेबल से बिल्डर बन खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, मंत्री-अफसरों ने भी जमकर दिया साथ

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा …