राम और रावण के बाद सियासत में ‘शूर्पणखा’ की एंट्री, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तो बुरे फंसे

इंदौर

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट कर बुरे फंस गए हैं। हनुमान जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए विजयवर्गीय ने लड़कियों को शूर्पणखा कह दिया। उनके बयान का वीडियो वायरल होते ही वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा था कि हम महिलाओं को देवी स्वरूप मानते हैं, लेकिन आजकल की लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। सच कहूं तो वे शूर्पणखा दिखती हैं। विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके। युवाओं में नशाखोड़ी के बढ़ते ट्रेंड की भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजकल जब रात को निकलता हूं और लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा लगता है उतर के पांच सात धर दूं जिससे नशा उतर जाए। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा। मेरे मन में वास्तव में ऐसे विचार आते हैं।

उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सुंदरता देखने वालों की आंखों में होती है। विजयवर्गीय को अपने परिवार के लोगों को देखना चाहिए कि वे कैसे कपड़े पहनते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि विजयवर्गीय उन्हें रावण की तरह दिखते हैं।

एक यूजर का कहना है कि लड़कियों को अपने कपड़े बदलने की जरूरत नहीं, ऐसे नेताओं को अपनी सोच बदलनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा है कि महिला आयोग को विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मानसिक दिवालियापन बताते हुए विजयवर्गीय को पागल तक कह दिया है।

About bheldn

Check Also

‘पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें…’ बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से की मांग

नई दिल्ली, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश …