RCB ने राजस्थान को बुरी तरह रौंदा, 112 रनों से हराकर लगाई लंबी छलांग

जयपुर,

आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 172 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 10.3 ओवरों में 59 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंकतालिका में सातवें से पांचवें नंबर पर आ गई है.

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज शुरु से ही पवेलिन का रास्ता नापते चले गए. ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं सैमसन (4), जो रूट (10), देवदत्त पडिक्कल (4) और ध्रुव जुरेल (1) भी कुछ खास नहीं कर पाए. केवल शिमरॉन हेटमायर ही संघर्ष कर पाए. हेटमायर ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा.

राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ दो बल्लेबाज (संजू सैमसन और हेटमायर) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. वेन पार्नेल ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. इस,के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 0 रन (1/1)
दूसरा विकेट- जोस बटलर 0 रन (6/2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 4 रन (7/3)
चौथा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 4 रन (20/4)
पांचवां विकेट- जो रूट 10 रन (28/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 1 रन (31/6)
सातवां विकेट- आर. अश्विन 0 रन (50/7)
आठवां विकेट- शिमरॉन हेटमायर 35 (59/8)
नौवां विकेट- एडम जाम्पा 2 रन (59/9)
दसवां विकेट- केएम आसिफ 0 रन (59/10)

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 172 रनों की जरूरत है. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. आखिरी ओवर में अनुज रावत ने 2 छक्के जमाए और 11 गेंदों पर 29 रन जड़े. राजस्थान के लिए एडम जाम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए. बता दें कि इस सीजन में विराट कोहली की टीम बेंगलुरु और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच यह दूसरी टक्कर है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबला 23 अप्रैल को खेला गया था.

बेंगलुरु की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: विराट कोहली- 18(19) रन- (50/1, 6.6 ओवर)
दूसरा विकेट: फाफ डु प्लेसिस- 55(44) रन- (119/2, 14.5 ओवर)
तीसरा विकेट: महिपाल लोमरोर- 1(2) रन- (120/3, 15.1 ओवर)
चौथा विकेट: दिनेश कार्तिक- 0(2) रन- (120/4, 15.3 ओवर)
पांचवां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल- 54(33) रन- (137/5, 17.3 ओवर)

प्लेऑफ के लिए दोनों के लिए करो या मरो का मैच
उस मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने 7 रनों से बाजी मारी थी. अब यह दूसरी टक्कर दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. राजस्थान और बेंगलुरु के लिए यह करो या मरो का मैच है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा हो जाएगा.

मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है. 12 पॉइंट्स के साथ राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत के साथ ये टीम 7वें पायदान पर है.

About bheldn

Check Also

पुणे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार! न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

पुणे (महाराष्ट्र), भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना …