सागर सिल्वर स्प्रिंग्स कॉलोनी में पहुंचे कलेक्टर और कमिश्नर

भोपाल

स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों द्वारा अभिनव पहल किए जाने की जागरण की खबर रंग लाई। बुधवार को वार्ड क्रं- 74 की कॉलोनी सागर सिल्वर स्प्रिंग्स में कलेक्टर एवं कमिश्नर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 तारमत्म्य कॉलोनी का निरीक्षण किया। कॉलोनी के सचिव मनोज वाणी एवं अध्यक्ष नवीन शर्मा ने समिति द्वारा किये गए नवाचारों, स्वच्छता के प्रयासों, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कंपोस्ट पिट, एसटीपी, आरआरअएर सेंटर एवं समिति द्वारा स्वयं के खर्चे पर क्रय की गई थ्रेडर मशीन के बारे में उन्हें अवगत कराया।

कलेक्टर एवं कमिश्नर ने रहवासियों से चर्चा करते हुए सभी को कचरा प्रबंधन के बारे में समझाया साथ ही कॉलोनी के सभी प्रयासों को भी सराहा। कॉलोनी की समिति एवं रहवासियों में कलेक्टर एवं कमिश्नर के साथ-साथ संपूर्ण नगर निगम की स्वच्छतम टीम का आभार व्यक्त किया

About bheldn

Check Also

निगम के स्वास्थ्य अमले ने मलेरिया टीम का दल बनाकर घरों का किया सर्वे

भोपाल। निगम के जोन—14 के तहत वार्ड नंबर—56, 57 बरखेडा पठानी क्षेत्र में कर्मचारियों व …