प्रेमी के साथ भागी पत्नी को रातभर तलाशता रहा पति, जैसे ही दोनों दिखे तो…

शिवपुरी ,

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में बीच बाजार हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. घर से भागी महिला और उसके प्रेमी को पति ने पकड़कर सरेराह जमकर पीटा. इसके बाद प्रेमी डर से भाग खड़ा हुआ. फिर महिला और उसके पति ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. ‘पति-पत्नी और वो’ के बीच हुई हैरान इस घटना का राहगीरों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

ये मामला कोलारस थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला के पति का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. शनिवार दोपहर पत्नी से मिलने उसका प्रेमी आया था. वो मोबाइल के सिम की अदला-बदली कर रहा था तभी बेटे ने ये सब देख लिया. इसके बाद शाम को जब वो घर पहुंचा तो बेटे पूरी बात बताई.

गुस्से में पत्नी पर हाथ उठा दिया और घर से चला गया
इस पर उसने पत्नी से बात करना चाही तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया. गुस्से में उसने पत्नी पर हाथ उठा दिया और घर से चला गया. इसी दौरान बच्चों को घर में छोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई. इसी बीच उसे पता चला कि पत्नी को मार्च में उस युवक ने मोबाइल दिया था. तब से दोनों के बीच बात हो रही थी.

बैंक पहुंचा तो पत्नी के साथ उसका प्रेमी भी मिल गया
उसके घर से जाने के बाद पूरी रात उसने तलाश की. इसके बाद सुबह अपनी ससुराल धर्मपुरा गया. वहां भी पत्नी नहीं मिली. फिर उसने उस युवक को पकड़ लिया, जिसने बताया कि उसकी पत्नी कोलारस कस्बे में बैंक में पैसा निकालने पहुंची है और साथ में भागने वाली है. इस पर वो बैंक पहुंचा तो पत्नी के साथ ही उसका प्रेमी भी वहां मिल गया. दोनों को साथ देखकर वो आपा खो बैठा और मारपीट शुरू कर दी.

बच्चों का वास्ता देकर दोनों के बीच समझौता हो गया
उधर, इस मामले में महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता रहता है. बेवहज चरित्र पर शक करते हुए मारपीट की थी. इसके बाद वो अपनी भाभी के घर चली गई थी और पैसे निकालने बैंक पहुंची थी. इसी दौरान पति ने फिर मारपीट की. उसे नहीं पता कि युवक और उसका भाई बैंक के पास किस काम से आए थे. मारपीट के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. मगर, बच्चों का वास्ता देकर दोनों के बीच समझौता हो गया और घर लौट गए.

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : पत्नी और उसके रेप के आरोपी से तंग आकर शख्स ने दी जान, वीडियो में सुनाया दर्द, कहा – उन्हें सख्त सजा मिले

खंडवा, मध्यप्रदेश के खंडवा में 37 साल के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर …