कोल्हापुर,
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को एक बार फिर अपनी पार्टी में टूट से इनकार किया है. उन्होंने कहा, यह सच है कि कुछ विधायक चले गए हैं, लेकिन अकेले विधायकों के जाने का मतलब पूरी राजनीतिक पार्टी की टूट नहीं है. पवार ने आगे कहा, मैं एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल पार्टी के महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष हैं.
पवार ने कहा, एनसीपी में फूट नहीं पड़ी है. हालांकि यह सच है कि कुछ विधायक चले गए हैं, लेकिन विधायकों का मतलब राजनीतिक दल नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं के प्रति नरम रुख अपना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- बागियों का नाम लेकर उन्हें महत्व क्यों दिया जाए.
पहले सुप्रिया के बयान का समर्थन, फिर यूटर्न?
इससे पहले शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक बयान में कहा था कि एनसीपी में टूट नहीं हुई और अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे. इस सवाल पर शरद पवार ने भी प्रतिक्रिया दी थी. शरद ने कहा था- हां…इसमें कोई विवाद नहीं है. लेकिन कुछ घंटे बाद पवार ने यूटर्न लिया और कहा- उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.
‘शिंदे सरकार में शामिल हो गया अजित गुट’
बता दें कि अजित पवार और आठ अन्य एनसीपी विधायकों ने 2 जुलाई को पार्टी से बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे. इस उलटफेर से राजनीतिक माहौल भी गरमा गया था. अजित ने पूरी पार्टी पर अपना दावा ठोक दिया था और चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.
‘फासीवादी ताकतों का विरोध करता रहूंगा’
शरद पवार ने स्वीकार किया है कि 2022 में जब महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी, तब एनसीपी के कुछ विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के लिए उन्हें पत्र लिखा था. हालांकि हमने कोई निर्णय नहीं लिया था. पवार ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, मैं फासीवादी ताकतों का विरोध करना जारी रखूंगा. केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है.
‘बीजेपी में जाने वालों से जनता निराश’
उन्होंने कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होगी. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और संयुक्त प्रचार अभियान पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र में बदलाव देख रहा हूं. जो लोग बीजेपी के साथ गए, उनसे जनता निराश है. मुझे यकीन है कि जनता चुनाव में सही जनादेश देगी और भाजपा को उसकी सही जगह दिखाएगी.
‘मुश्रीफ बच निकलने में कामयाब रहे’
जब शरद से एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के अजित पवार गुट में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुश्रीफ को ईडी के छापे का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन कार्रवाई अब बंद हो गई है. पता नहीं उन्होंने इसके लिए किसके साथ बातचीत शुरू की. उन्होंने कहा, ‘मुश्रीफ सत्तारूढ़ दल की प्रशंसा करके बच निकलने में कामयाब रहे.
‘प्रोटोकॉल तोड़कर वैज्ञानिकों से मिलने गए पीएम’
पवार ने चंद्रयान-3 मिशन के बारे में बात की और कहा, यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर वैज्ञानिकों से मिलने इसरो कंट्रोल सेंटर चले गए, लेकिन यह ठीक है. उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की और कहा, वो स्थानीय निकाय चुनाव नहीं चाहते हैं. वो सिर्फ लोकसभा चुनाव के बारे में सोचते हैं. वह ‘जनमत’ (लोगों की राय) नहीं जानना चाहते हैं.