राम मंदिर-राम दरबार की छाप वाले सोने-चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांड, इस वजह से जमकर खरीदारी कर रहे लोग

नई दिल्ली

देश में अचानक से राम मंदिर और राम दरबार वाले सोने-चांदी के सिक्कों की डिमांड काफी बढ़ गई है। इनमें काफी उछाल आया है। लोग जमकर राम मंदिर और राम दरबार वाले सिक्कों की खरीदारी कर रहे हैं। अयोध्या में जैसे-जैसे अभिषेक समारोह की तारीख नजदीक आ रही है। इन सिक्कों की डिमांड उससे ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले ज्वैलर्स के पास राम मंदिर और राम दरबार की छाप वाले सोने और चांदी के सिक्कों की भारी मांग देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि चांदी के राम दरबार की बाजार में काफी मांग है।

जमकर मिल रहे ऑर्डर
पुष्पेंद्र जायसवाल के मुताबिक, अकेले कानपुर में ज्वैलर्स को राम मंदिर और राम दरबार (लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ राम) और विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1,000 मूर्तियों को दर्शाने वाले 5,000 सिक्कों के ऑर्डर मिले हैं। कुछ जौहरी राम मंदिर की प्रतिकृति वाले सोने के छोटे सिक्के भी बेच रहे हैं। जायसवाल ने कहा, वजन के हिसाब से राम दरबार चांदी के सिक्के की कीमत 900 रुपये से 25,000 रुपये तक है।

800 करोड़ का कारोबार
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि उनका अनुमान है कि प्रतिष्ठा समारोह से शहर में लगभग 800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। चूंकि जनवरी के मध्य से शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है, इसलिए राम मंदिर वाले सिक्के सबसे पसंदीदा उपहार विकल्पों में से एक के रूप में उभर रहे हैं। स्थानीय जौहरी रतुल रस्तोगी ने कहा, “शादी के इस मौसम में भगवान राम की मूर्तियों की भी काफी मांग है।”

About bheldn

Check Also

8वां वेतन आयोग: सरकार ने माना यह प्रपोजल तो पड़ेगा बड़ा फर्क, पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 16 जनवरी को 8वें …