बांदा : ट्यूशन पढ़ने जा रही थी 12वीं की छात्रा, रास्ते में ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

बांदा,

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक भीषण सड़क हादसे में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

छात्रा की मौत से परिवार में मातम पसर गया. परिजनों ने बताया कि अगले हफ्ते उसके बोर्ड के एग्जाम होने थे. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. छात्रा के सिर पर चोट लगी थी, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेज रफ्तार ट्रक ने 12वीं की छात्रा को कुचला
यह घटना चिल्ला थाना क्षेत्र में हुई, 12वीं की छात्रा खुशी साइकिल से डिंघवट से दोहतरा गांव ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. करीब हफ्ते बाद उसके 12वीं के बोर्ड के एग्जाम होने थे.

पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया
इस मामले पर DSP जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र में एक वाहन द्वारा एक लड़की को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की का नाम खुशी यादव है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखा दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …