नई दिल्ली
फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे दौलतमंद शख्स बन गए हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। अमीरों में उनसे ऊपर सिर्फ तीन लोग हैं। इनमें एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस शामिल हैं। बिल गेट्स खिसककर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में एक सनसनीखेज बात कही है। उसने कहा है कि उनके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मौत हो सकती है।
आपको यह बात जरूर हैरान करने वाली लग सकती है। लेकिन, यह सच है। मेटा ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खतरा जाहिर किया है। इसमें कहा गया है कि मार्क जुकरबर्ग एक खतरनाक लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। रिपोर्ट में इसका जिक्र आने से हर कोई सकते में रह गया है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
रिपोर्ट कहती है कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और मैनेजमेंट के कुछ अन्य अधिकारी अपनी लाइफस्टाइल में बहुत सी जोखिम वाली ऐक्टिविटीज करते हैं। इनमें एक्सट्रीम स्पोर्ट्स, कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स और रीक्रिएशनल एविएशन शामिल हैं। इनमें गंभीर चोट लगने और मौत होने का जोखिम काफी ज्यादा रहता है। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि जुकरबर्ग को मिक्स्ड मार्शल आर्ट, हाइड्रोफॉइलिंग और क्रॉसफिट का भी बहुत शौक है। वह पायलट लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई जब जुकरबर्ग 170 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। 145 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दुनिया के 5 सबसे अमीर लोग
रैंक नाम कंपनी
1 एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स
2 बर्नार्ड अरनॉल्ट लुई वीटॉन
3 जेफ बेजोस अमेजन
4 मार्क जुकरबर्ग मेटा
5 बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट