दो कमांडर नहीं तो खरगे जी ने …पीएम मोदी ने किया तंज तो गुस्से से तमतमाया कांग्रेस अध्यक्ष का चेहरा

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में बुधवार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं खरगे जी को बहुत ध्यान से सुन रहा था। लोकसभा में तो मनोरंजन कम मिलता है लेकिन मनोरंजन की जो कमी खल रही थी वह यहां पूरी हो गई। खरगे जी काफी लंबा बोले और मैं सोच रहा था इतनी आजादी बोलने के लिए मिली कैसे। दो स्पेशल कमांडर जो रहते हैं, वह नहीं थे इसलिए इसका भरपूर फायदा खरगे जी ने उठाया। मुझे लगता सिनेमा का एक गाना है ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। खरगे जी ने सोचा कमांडो नहीं है और चौके-छक्के मारने लगे।

पीएम मोदी ने कहा कि खरगे जी ने भी 400 सीट जीतने का आशीर्वाद दे दिया है। खरगे जी आशीर्वाद वापस लेने चाहते हैं तो ले सकते हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था।उन्होंने विश्वास जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कम से कम 370 सीट पर जीत हासिल होगी।

About bheldn

Check Also

वीर सावरकर नहीं मनमोहन सिंह के नाम पर… शिलान्यास से पहले डीयू के कॉलेज पर सियासत तेज, NSUI ने PM मोदी को लिखा लेटर

नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के वीर सावरकर कॉलेज (नजफगढ़) के शिलान्यास को लेकर सियासी …