मेरठ,
उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के बेटे ने वर्तमान प्रधान के पति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद प्रधान पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों ही पक्ष एक ही कुनबे के हैं. इनमें चुनावी रंजिश चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.दरअसल, पूरा मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव का है. जहां बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष पूर्व प्रधान का है और दूसरा पक्ष वर्तमान प्रधान का. दोनों ही पक्षों में चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी.
बुधवार को शाम 5:30 बजे प्रधान पति विजय रावत का भांजा ओम घर के बाहर घूम रहा था. तभी गांव की दुकान पर पूर्व प्रधान मुंशी देवी के बेटे मोहित ने ओम पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी. जिसके बाद ओम ने मामले की जानकारी अपने मामा विजय को दी. जिसपर मोहित को डांट लगाने के लिए विजय भी दुकान पर पहुंच गया. इसके बाद मोहित और विजय में कहासुनी हो गई. दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट के बाद चली गोली
इसी बीच मोहित का भाई पंकज भी मौके पर आ गया. आरोपियों ने विजय और ओम को घेर लिया. तभी मोहित ने तमंचे से गोली चला दी. गोली विजय के पेट में लगने से वह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद मोहित और पंकज अपने घर भाग गए. विजय को तत्काल लोगों की मदद से गढ़ रोड स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कल शाम मुंडाली थाना क्षेत्र में विजय रावत को गोली मार दी गई थी. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजय के भांजे और हत्या के आरोपियों में विवाद हुआ था. इसके बाद विजय भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद गोली चली. भांजे के हाथ पर भी गोली लगी है. फिलहाल, चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पर दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.