पटना
लालू यादव के छोटे साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव घर पर पटना पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पटना के कौटिल्य नगर स्थित विधायक कॉलोनी में सुभाष यादव का आलीशान बंगला है। इसी आवास पर पटना पुलिस ने 31 जनवरी को डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया था। पूर्व सांसद सुभाष यादव पर रंगदारी मांगने, अपहरण करने और जमीन कब्जा का आरोप है। कोर्ट के नजर में सुभाष यादव फरार थे। सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने पटना पुलिस पहुंची। पुलिस की तैयारी से घबराकर आनन-फानन में सुभाष यादव भागे-भागे एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचे और सरेंडर किए।
जमीन पर कब्जा करने का आरोप
पूर्व सांसद सुभाष यादव को जमीन कब्जा मामले में सरेंडर करने को कहा गया था। उन पर 7 कट्ठा जमीन की खरीद में हेराफेरी का आरोप है। नेउरा के बेला गांव के रहने वाले किसान भीम वर्मा की जमीन से जुड़ा ये मामला है। भीम वर्मा ने इस बाबत बिहटा थाने में सुभाष यादव, उनकी पत्नी रेणु देवी, बेटे, बेला के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर बिहटा सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह अपनी टीम और एयरपोर्ट थाने की पुलिस के साथ पटना के कौटिल्य नगर स्थित विधायक कॉलोनी के सुभाष यादव के आवास पर कुर्की-जब्ती का नोटिस चिपकाया था।
सीएम जनता दरबार के बाद हुआ एक्शन
दरअसल, ये पूरा मामला 27 फरवरी 2021 का है। नेउरा के रहने वाले भीम वर्मा ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। 96 लाख की जमीन रजिस्ट्री करा ली गई। जमीन पर कब्जा भी कर लिया गया। शुरू में 60 लाख 50 हजार रुपए दिए गए। रजिस्ट्री के बाद मारपीट कर वो पैसा भी छिन लिया गया। 18 अप्रैल 2022 को पीड़ित भीम वर्मा ने सीएम नीतीश