MP: घर के बक्से में पड़ी थी दादा की लाश, पड़ोसी की छत पर छुपी थी पोती

ग्वालियर ,

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बुजुर्ग की लाश बंद बक्से में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जिस समय बुजुर्ग की लाश मिली उसकी 16 साल की नाबालिग पोती पड़ोसियों की छत पर छुपी बैठी थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई.

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यह वारदात माधवगंज इलाके के कृष्णा कॉलोनी की है. यहां रहने वाले 64 साल के बुजुर्ग रामस्वरूप राठौर की डेड बॉडी उनके ही घर में एक बक्से में बंद मिली. मृतक के बेटे ने जब अपनी बेटी को तलाशा तो वह पड़ोसी की छत पर छुपी मिली. मृतक रामस्वरूप राठौर रिटायर होमगार्ड थे और उनका गांव दतिया जिले में है. 8 दिन पहले ही उनकी पोती अपने दादा से मिलने ग्वालियर आई थी.

बंद बक्से में मिली 64 साल के बुजुर्ग की लाश
मृतक के पुत्र महेश राठौर ने बताया कि 25 तारीख को आखिरी बार उनकी अपने पिता से बात हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई बार उन्हें फोन किया पर उनसे बात नहीं हो गई. जिससे वह परेशान हो गए और शुक्रवार को ग्वालियर आए तो उन्होंने बक्से में बंद पिता की देखी. फिर तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

मृतक की पोती को पुलिस ने हिरासत में लिया
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि माधवगंज थाना क्षेत्र में महेश राठौर द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके पिता रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक थे और उनकी उम्र 65 वर्ष थी. घर पर उनकी लाश पलंग की पेटी के अंदर बंद मिली. 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की. लाश तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है. मृतक की पोती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

About bheldn

Check Also

वन विहार में गूंजेगी गिर शेर जोड़े की दहाड़, जूनागढ़ जू से आए लॉयन, बदले में MP से भेजे गए दो टाइगर

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार अभ्यारण में अब गिर के शेरों …