भरभराकर गिरा गंगा नदी पर बना रहे पुल का बीम, अखिलेश बोले- BJP लोगों के जीवन से खेल रही है

बुलंदशहर,

यूपी के बुलंदशहर स्थित नरसेना थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. पुल कि गिरने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है.इस पुल का निर्माण गजरौला से अमरोहा के गांव वीरामपुर तक गंगा नदी पर 83 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन पुल के तीन बीम भरभरा कर गिर गए. जिसमें से एक बीम नीचे गिर कर धराशाई हो गया, जबकि एक बीम टेढ़ा हो गया है.

‘आंधी-तूफान के कारण गिर सकते हैं बीम’
बीम गिरने के बारे में जानकारी देते हुए डीएम सीपी सिंह ने कहा कि इस पुल का निर्माण सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी की निगरानी में किया जा रहा है. पुल के बीम गिरने का कारण आंधी-तूफान हो सकता है. निर्माण का काम करने वाली कंपनी बीम को सही करने में जुटी हुई है. वहीं, डीएम ने घटिया निर्माण के आरोपों को गलत ठहराया है.

अखिलेश ने साधा निशाना
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है. उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया, जिसके द्वारा बुलंदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल, बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया? काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है.

About bheldn

Check Also

इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड पाना अब मुश्किल…मोदी सरकार ने कर दिया नियमों में बदलाव? कानूनी चुनौती देने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्ली मोदी सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरा …