महागठबंधन से प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला का विवादित बयान, वीडियो वायरल होने पर बिना शर्त मांगी माफी

पटना,

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन के वैशाली से उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला हैं. वो विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मुन्ना शुक्ला ने बिना शर्त माफी मांगी है. इसे एक गलती बताते हुए अपने शब्द वापस ले लिए. उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो बयान जारी किया है.

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुन्ना शुक्ला ने खुद को राजद का टिकट दिलाने के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास के बाहर अपनी उम्मीदवारी पर जातिवादी टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मुन्ना शुक्ला को इस टिप्पणी की वजह से हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा.

यह सब तब शुरू हुआ जब मुन्ना मौजूदा आम चुनाव के लिए राजद का टिकट पाने के लिए राबड़ी देवी के आधिकारिक पटना आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचा था. उन्हें बेहद निराशा हुई तब, जब वे अपने साथ ले गए दस्तावेज पर उनके नाम पर पार्टी चिन्ह के औपचारिक विमोचन के लिए अधूरा पाया. उनके नाम पर पार्टी चिन्ह जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज लाने के लिए पार्टी अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया था.

‘मुन्ना शुक्ला ने वीडियो जारी कर बिना शर्त मांगी माफी’
इसके बाद मुन्ना शुक्ला ने विवादित टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मुन्ना ने बिना शर्त माफी मांगी. उन्होंने इसे वास्तविक गलती बताते हुए अपने शब्द वापस ले लिए. इसी से संबंधित वैशाली से उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने एक वीडियो बयान जारी किया है. जिसमें बिना शर्त माफी मांगी है.

About bheldn

Check Also

बिहार : पहले थूक चटवाया, फिर लाठी-बेल्ट से पीटा, तीन दोस्तों ने युवक से की दरिंदगी और फिर…

मुजफ्फरपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और …