महाराष्ट्र में गजब पॉलिटिक्स, अर्चना पाटिल NCP से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, पति हैं बीजेपी से विधायक

मुंबई:

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के बीच खूब उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। पिछले दिनों अमरवती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अपने पति की पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। अब बीजेपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल कर पत्नी अर्चना पाटिल अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हुई हैं। वे एनसीपी के टिकट पर राज्य की धाराशिव (उस्मानाबाद) लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अर्चना पाटिल पार्टी के नेता सुनील तटकरे की मौजूदगी में एनसीपी में शमिल हुईं। पाटिल के एनसीपी में आने के बाद धाराशिव (उस्मानाबाद) से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया गया।

शिवसेना यूबीटी से मुकाबला
अर्चना पाटिल धाराशिव में महायुति की कैंडिडेट होंगी। धाराशिव में शिवसेना ठाकरे गुट से ओमराजे निंबालकर को उम्मीदवार बनाया गया है। धाराशिव में अब ओमराजे निंबालकर और अर्चना पाटिल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मौके पर सुनील तटकरे ने कहा कि महायुति के सीट आवंटन में धाराशिव की सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को मिली है। गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से अर्चना पाटिल लोकसभा की उम्मीदवार होंगी। अर्चना पाटिल पहले से राजनीति में सक्रिय हैं। वे धाराशिव जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष हैं। वह धाराशिव जिले और उसके आसपास महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष हैं। वह तुलजापुर के भाजपा विधायक राणाजगजीतसिंह पाटिल की पत्नी हैं।

शिवसेना का है दबदबा
पिछले दो बार से धाराशिव (उस्मानाबाद लोकसभा) से अविभाजित शिवसेना को जीत मिल रही है। 2014 में यहां से रवींद्र गायकवाड़ चुने गए थे, जबकि 2019 में ओम प्रकाश राजे निंबालकर को जीत मिली थी। इससे पहले इस सीट पर एनसीपी को जीत मिली थी। इस सीट पर पिछले काफी समय से शिवसेना अपना दबदबा बनाए हुए थे। उस्मानाबाद जिले का नाम महाराष्ट्र सरकार ने बदलकर धाराशिव कर दिया था, हालांकि लोकसभा क्षेत्र का नाम अभी भी उस्मानाबाद ही है।

About bheldn

Check Also

संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक

संभल, समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये …