आज बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ईडी रामनाथन

– बीएचईएल एससी एंड एसटी ईम्पलॉईज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जन्मोत्सव

भोपाल

आज बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ईडी रामनाथनबोधिसत्व, भारतरत्न, संविधान के शिल्पकार, ज्ञान के प्रतीक, क्रांतिसूर्य दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 133 वी जंयती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीएचईएल एससी एंड एसटी ईम्पलॉईज वेलफेयर एसोसिएशन (भेल-सेवा) भोपाल के बरखेड़ा स्थित अंबेडकर भवन पर मनाने जा रहा है। प्रातः 8.00 बजे भवन पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण। प्रातः 8.30 बजे कमला नेहरू उद्यान बरखेड़ा पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण का मुख्य कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि भेल के कार्यपालक निदेशक और मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मानव संसाधन होगे। पहले बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद भेल शिक्षा मंडल के मेघावी छात्र छात्राओं को कार्यपालक निदेशक प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे।

ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
भीमराव आंबेडकर जी की 133 वी जंयती के अवसर पर अम्बेडकर भवन पर रविवार को ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें कक्षा 2 के बच्चे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) या राष्ट्रीय पुष्प (कमल)। कक्षा 3 से 5 तक आरक्षक मोर/ मयूर) शब्द सजावट (Word Art) के साथ। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे राष्ट्रीय पक्षी या भारत या भारत का संविधान। कक्षा 9 से ऊपर बाबासाहेब साहेब का महिलाओं की प्रगति में योगदाना पर ड्राइंग बनाना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा रात्रि 9.00 से 9.30 बजे तक किया जाएगा। पुरस्कारों की कुल राशि 25000 रुपए से अधिक है।

About bheldn

Check Also

राजाभोज के नाम पर मेला आयोजित करने वालों को सलाम : नरेंद्र सिंह तोमर

– विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- भोपाल में आवश्यक था भोजपाल महोत्सव मेला – भोजपाल महोत्सव …