रायबरेली: चोरी के आरोप में किशोर को दी गई तालिबानी सजा, पिटाई का वीडियो वायरल

रायबरेली:

थाना डीह क्षेत्र के अंतर्गत मझिलहा गाँव में एक किशोर को चोरी के आरोप में गांव के कुछ लोगो द्वारा तालिबानी सजा देने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ युवकों ने उसके हाथ बांधकर नईया नाले के पानी में उसे सजा दी। इस मामले पर पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

चोरी के आरोप में किशोर को दी गई तालिबानी सजा
पूरा मामला डीह थेन के मझिलहा गाँव का है इसी गांव की रहने वाली उर्मिला ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की मामला तीन दिन पूर्व का है गांव के ही तीन लोंगो ने मेरे 16 वर्षीय पुत्र को पैसे चुराने का आरोप लगाया। इसके बाद भी युवकों को मन नहीं भर तो उसे नईया नाले के गहरे पानी में लेकर जाकर उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और फिर उसकी पानी के अंदर पिटाई करने लगे।

परिजन थाने पहुंच कर बेटे को बचाने की गुहार लगाई, इसके बाद थाने की पुलिस मामले की जांच की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। फिलहाल पुलिस टीम ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।डीह थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया ये एक मामला चोरी का आया था जो दो दिन पुराना पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। बताया कि कुछ लोंगो ने नाले में रस्सी बांधकर पिटाई करने की बात बताई है। इस मामले में पुलिसने तीन लोग जिसमे में जितेंद्र,शिवकेशा और धनंजय पर केस दर्ज किया गया है।

About bheldn

Check Also

कौन हैं बीजेपी विधायक रायमुनि भगत जिन्होंने ईसा मसीह पर थी टिप्पणी? कोर्ट ने कहा- इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत

रायपुर छत्तीसगढ़ के जशपुर की बीजेपी विधायक रायमुनी भगत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक …