लखनऊ
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 34वें मैच में रवि बिश्नोई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोइन अली ने हैट्रिक सिक्स लगाकर खलबली मचा दी। बिश्नोई के ओवर में मोइन ने एक के बाद एक तीन बेहतरीन छक्का जड़ा। हालांकि, चौथा सिक्स लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए लेकिन उससे पहले जो मोइन रवि की पिटाई उससे वह बुरी तरह से झल्ला गए। मोइन अली के पहले दो सिक्स तो ऐसे थे कि पूरी तरह के रिप्ले जैसा था। वहीं रवि बिश्नोई की बात करें तो लखनऊ के लिए वह सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर डाले जिसमें उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिल सका।
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मोइन ने 20 गेंद में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें ने उनका तीन छक्का शामिल रहा। मोइन की इस दमदार पारी के बदौलत ही चेन्नई की टीम 176 रन के तक पहुंच पाई। मोइन के आउट होने के बाद फिर धोनी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया और सिर्फ 9 गेंद में 28 रन बना डाले।
रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए फिफ्टी
मोइन अली और धोनी के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। जडेजा ने गिरते हुए विकेट बीच टीम के लिए मोर्चा संभाला और 57 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में जडेजा ने 40 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जडेजा की यह पारी सीएसके लिए बहुत ही उपयोगी रही।
सीएसके की शुरुआत नहीं थी खास
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में सीएसके की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सीएसके ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिसके कारण वह 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई।