भेल को मिले 7000 करोड़ के आर्डर

हरिद्वार।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए दो ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डरों का कुल मूल्य 7000 करोड़ रुपए से अधिक है। पहला ऑर्डर छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले में स्थापित किए जा रहे 2×800 मेगावाट रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए अडानी पावर लिमिटेड से प्राप्त हुआ है। दूसरा ऑर्डर उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2×800 मेगावाट मिर्ज़ापुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए एमटीईयूपीपीएल (अडानी पावर लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) से प्राप्त हुआ है।

दोनों परियोजनाओं में बीएचईएल का कार्यक्षेत्र मुख्य संयंत्र उपकरण और संबंधित सहायक उपकरणों के विनिर्माण और आपूर्ति के साथ-साथ इरेक्शन एवं कमीशनिंग का पर्यवेक्षण करना है। परियोजनाओं के लिए प्रमुख उपकरण जैसे स्टीम जनरेटर, स्टीम टरबाइन और जनरेटर का विनिर्माण कंपनी के त्रिची और हरिद्वार इकाइयों में किया जाएगा। बीएचईएल अपने अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश में स्थापित 1,68,000+ मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के अपने विशाल पोर्टफोलियो के साथ बीएचईएल भारत का अग्रणी विद्युत उपकरण निर्माता है। गौरतलब है कि देश में अब तक बीएचईएल को सुपरक्रिटिकल स्टीम जेनरेटर के 73 सेट और सुपरक्रिटिकल टर्बाइन जेनरेटर के 68 सेट के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

About bheldn

Check Also

AIUTUC के भोपाल जिला सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन

भोपाल। रविवार को पिपलानी कम्युनिटी हॉल भेल में AIUTUC का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। …