टी 20 वर्ल्ड कप में भारत विजय, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दी बधाई

नई दिल्ली:

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 17 साल बाद भारत ने खिताब जीत लिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से हराया। भारत की जीत के बाद देश भर में क्रिकेट फैंस पटाखे फोड़कर खुशी मना रहे हैं। वहीं भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भारत की जीत की बधाई दी।

करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया
पीएम मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। पीएम ने कहा, सभी देशवासियों की ओर आपको (टीम इंडिया) बहुत बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन भारत के हर गांव की गली-गली में कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीता है। ये टूर्नामेंट विशेष कारण से याद रखा जाएगा। इतने देश इतनी टीमें, लेकिन हमारी टीम एक मैच नहीं हारी, ये छोटी बात नहीं है। आपने हर बॉल को खेला और शानदार विजय प्राप्त की। इस जीत से आपका हौसला तो बढ़ा ही और टूर्नामेंट भी रोचक बना।’

विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल
T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली-NCR समेत देश के हर हिस्से में जश्न मन रहा है. भारत की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल है, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

टीम इंडिया की जीत पर काशी में जश्न का माहौल है, आतिशबाजी कर लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं. काशी वासियों ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न. इस दौरान वंदे मातरम के नारे भी लगे. टीम इंडिया की जीत पर राजधानी दिल्ली में भी क्रिकेट फैंस सड़कों पर उतर आए. लोगों ने तिरंगा लहराया और पटाखे भी जलाए. महाराष्ट्र में लोगों ने सड़कों पर उतर कर जश्न मनाया. जैसे ही भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती, प्रशंसक खुशी से सड़क पर उतर आए और नाचते-गाते एक-दूसरे को बधाई भी दी.

About bheldn

Check Also

यशस्वी पर बेईमानी, भारत के लिए काल बनी अंपायरिंग, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मेलबर्न टेस्ट

मेलबर्न भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा …