बीएचईएल में टूल एवं गेज विभाग की हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के तृतीय अंक का विमोचन

भोपाल।

बीएचईएल भोपाल के टूल एवं गेज विभाग की हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के तृतीय अंक का विमोचन महाप्रबंधक– फीडर्स रूपेश तैलंग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ई-पत्रिका के प्रकाशन से जुड़े टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी कार्यान्वयन हेतु टीजीएम की ओर से किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि संबंधी आशा व्यक्त की।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि व्यावसायिक कठिनाइयों के इस दौर में अपनी दैनिक जिम्मेदारियाँ निभाते हुए ई-पत्रिका के लिए कार्य करना सदस्यों की अपार क्षमता को दर्शाता है। जिस प्रकार टीम वर्क के कारण यह कार्य संभव हो सका है, उसी प्रकार यदि हम दृढ़ संकल्पित हों तो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना करके अपनी संस्था के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीआईएम, पीआरएम, सीआईटी, टीजीएम एवं सीटीएक्स) वीवी खरे, अध्यक्ष (हिंदी कार्य समिति), उप प्रबंधक (राजभाषा) पूनम साहू, उप प्रबंधक दिनेश अडगुलकर, सचिव (टीजीएम हिंदी कार्य समिति), पुष्पा मिश्रा, पत्रिका के संपादक मंडल तथा रचनाकार प्रहलाद व्यास, सविता पटेल, सत्या पहाड़े, मनीष बावस्कर, दीपक दाते, जितेन्द्र पवार, तोषण पटेल उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

राजाभोज के नाम पर मेला आयोजित करने वालों को सलाम : नरेंद्र सिंह तोमर

– विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- भोपाल में आवश्यक था भोजपाल महोत्सव मेला – भोजपाल महोत्सव …