नीट पेपर लीक का ‘मुखिया’ ही है मास्टरमाइंड! पटना के बेउर जेल में पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा

पटना:

बेउर जेल में नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में 13 आरोपियों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को पूछताछ की। इन आरोपियों में से छह कथित तौर पर परीक्षा माफिया का हिस्सा हैं, जबकि चार उम्मीदवार और तीन उनके माता-पिता हैं। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि पूछताछ में लगभग सभी आरोपियों ने संजीव कुमार उर्फ सजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु को नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के पीछे का मास्टरमाइंड बताया। हालांकि, आरोपियों के बयानों में अंतर था।

मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्त से दूर
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि सीबीआई भी संजीव मुखिया की सक्रियता से तलाश कर रही है, लेकिन वो अभी भी फरार है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों ने संजीव मुखिया का नाम लिया है। उन्होंने मुखिया के गिरोह से भी संबंध होने का संकेत दिया है, जिसे ‘मुखिया गैंग’ के नाम से जाना जाता है।’

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी पूछताछ
28 जून को सीबीआई कोर्ट ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक के साथ वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। उन्हें प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ के आरोप में झारखंड के हजारीबाग से पटना लाया गया था। सीबीआई ने उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। सीबीआई प्रिंसिपल की कॉल डिटेल और उनके बिहार कनेक्शन की भी जांच कर रही है।

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी
इससे पहले कोर्ट ने आशुतोष और मनीष प्रकाश को भी आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। 27 जून को सीबीआई ने आशुतोष और मनीष प्रकाश को पटना से गिरफ्तार किया था। मनीष पर आशुतोष कुमार के कहने पर आवास की व्यवस्था करने का आरोप है। एजेंसी बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

About bheldn

Check Also

‘वह दिन दूर नहीं जब लगाऊंगा आग’, मांस से भरा ट्रक पकड़ने पर लोनी विधायक ने पुलिस पर दागे सवाल

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार …